First Time Love
First Time Love In May Life पहले प्यार की लव स्टोरी मेरा नाम राहुल शर्मा है , आज में आपसे अपने पहले प्यार की कहानी शेयर करने जा रहा हूँ मेरी नयी -२ नौकरी लगी थी और में कंप्यूटर ऑपरेटिंग की पोस्ट पे था और साथ ही साथ MBA भी कर रहा था , ये जॉब मेरे लिए एक तरह से पार्ट टाइम जॉब ही थी ताकि में अपना खर्च चलने के साथ – साथ फॅमिली को भी थोडा सपोर्ट कर सकूँ ! उसी ऑफिस में एक लड़की काम करती थी जिसका नाम सोम्या था , बहुत ही सिंपल दिखती थी पर काम में तेज थी, एक ही ऑफिस में होने की वजह से हमारी बीच बातचीत भी होने लगी , और धीरे -२ में उसे पसंद करने लगा इतना पसंद की मुझे लगा की मुझे सोम्या से प्यार हो गया है! वो हमेशा ही बड़े लोगो की तरह बाते करती थी , जेसे देश की हालत केसे सुधरे , गरीब लोगो की हेल्प केसे की जाए वगेरा -वगेरा , और अपने काम के प्रति बहुत ही जिम्मेदार थी ! 5-6 महीनो में हम बहुत ही अच्छे दोस्त हो गए थे , वो अपनी बाते मुझसे शेयर करती और में अपनी उससे , एक बार मेने उससे पुछा था की तुम केसे लड़के से शादी करोगी, उसने कहा मुझे ऐसा लड़का चाहि...